भभुआ, नवम्बर 21 -- रामपुर। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में ढक्कन युक्त नाली का निर्माण कराया गया है, ताकि कचरा नाली में न जाए। लेकिन, कुछ जगहों पर ढक्कन नहीं रहने या टूट जाने से नाली में कचरा गिर राह है, जिससे जलनिकासी अवरूद्ध हो गई है। नाली में जमी गंदगी से दुर्गंध निकल रही है। लेकिन, इसकी सफाई नहीं कराई जा रही है। दुर्गंध के कारण ग्राहक दुकानों पर ज्यादा देर तक नहीं ठहर रहे हैं। अब तक बस स्टैंड का नहीं हो सका निर्माण भगवानपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किए गए बस स्टैंड की प्रस्तावित भूमि में अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। वाहन सड़क किनारे ही खड़े किए जाते हैं। भगवानपुर-जैतपुर सड़क पथ के टोड़ी पंचायत में बस स्टैंड बनना था। जबकि तत्कालीन अंचलाधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा सकरी प...