भभुआ, अप्रैल 11 -- बारिश होने पर ओवरफ्लो कर दुकानों में घुस जाता है नाली का गंदा पानी मुख्य बाजार की सड़क के दोनों ओर विधायक मद से बनाई गई है नाली (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव बाजार की नाली जाम हो गई है। इसकी उड़ाही नहीं कराई जा रही है। जाम नाली से दुर्गंध निकल रही है। इससे जहां दुकानदारों व ग्राहकों को दिक्कत हो रही है, वहीं कारोबारियों को आगामी बरसात में भी नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो कर दुकानों में घुसने की आशंका सता रही है। जब भी मूसलाधार बारिश होती है, वर्षा के पानी के साथ नाली का भी गंदा पानी दुकानों में आ जाता है। इस कारण दुकान के बाहर रखे सामान भींगकर नष्ट हो जाते हैं। इससे दुकानदारों को आर्थिक क्षति होती है। प्रखंड के मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर विधायक मद से नाली का निर्माण कराया गया है। कई जगहों पर नाली के उपर ढक्कन ...