भभुआ, मार्च 2 -- पेज चार की खबर बेलांव में जिला परिषद की भूमि से प्रशासन ने हटवाया मूर्ति अज्ञात असमाजिक तत्वों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद ने दिया आवेदन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर असमाजिक तत्वो के खिलाफ की जा रही कार्रवाई रामपुर,एक संवाददाता। स्थानीय बेलांव बाजार में जिला परिषद की भूमि से प्रशासन ने रविवार को मुर्ति हटवाया। जिला परिषद की भूमि पर अतिक्रमण करने की नियत से शनिवार की रात्रि अज्ञात असमाजिक तत्वों ने राम, लक्षमण व माता सीता की मुर्ति स्थापित कर दिया। इस बात कि जानकारी रविवार को सुबह मिलते ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची। जहां डीसीएलआर अनुपम कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोंचार के बाद वहां से मुर्ति हटाया गया। हटाए गए मूर्ति को बेलांव थाना परिसर...