भभुआ, अप्रैल 22 -- बाजार में रोजाना एक क्विंटल से अधिक हो रही खीरा-ककड़ी की बिक्री रसदार फल की ज्यादा हो रही मांग, बाजार में शरबत व लस्सी की मांग (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ रामपुर प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में फल व पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है। तपिश में सूख रहे हलक को तर करने व शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए लोग लस्सी, शरबत व कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे हैं। बाजार में खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूज की भी बिक्री खूब हो रही है। इसके अलावा अंगुर, अनार, मौसमी, नारंगी की भी बाजार में खूब मांग हो रही है। बाजार में गन्ना, मौसमी, अनार का जूस पीते लोग दिख रहे हैं। रसदार व पानीयुक्त फल ज्यादा बिक रहे हैं। लोगों का मानना है कि रसदार व रेसेदार फल से गर्मी में राहत मिलती है। फल व्यवसाई बिगाऊ प्रसाद ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में रसदार ...