भभुआ, अप्रैल 18 -- प्यास लगने पर दुकान पर या फिर तीनमुहानी के पास जाते है पानी पीने तपिश बढ़ने से जल्दी-जल्दी लग रही प्यास, दुकानदार भी दूर से ला रहे पानी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में पेयजल का पुख्ता प्रबंध नहीं है। जब लोगों को प्यास लग रही है, तब वह इधर-उधर या दुकान पर जाकर पानी पी रहे हैं। बताया गया है कि पूरे बाजार में सोन उच्च स्तरीय नहर व सड़क के मध्य में तीनमुहानी के पास चापाकल गाड़ा गया है। बाजार में आनेवाले सैकड़ों लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक चापाकल पर्याप्त नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड कार्यालय मोड़ व मुख्य बाजार में चापाकल जरूरी है। भोरेयां के सतेंद्र शर्मा, अकोढ़ी के अवध बिहारी दुबे, दुकानदार राजू अंसारी, राजेश सेठ, भोला सिंह ने बताया कि मुख्य बाजार में चापाकल नहीं रहने के कारण...