दरभंगा, जून 22 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र की छोटाइपट्टी पंचायत के बेलही गांव में शनिवार की रात करीब एक बजे करीब 15 की संख्या में आए अपराधियों ने मो. तुफैल अहमद के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान डकैतों ने यहां जमकर तांडव मचाया। जानकारी के अनुसार अपराधी घर का गेट तोड़कर अंदर घुसे और सभी कमरों को खोलकर जमकर लूटपाट की। वे वहां से महिलाओं के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित तुफैल अहमद ने बताया कि रात में सभी लोग घर में सो रहे थे। करीब एक बजे गेट पर खटखट की आवाज आई। कौन है पूछने पर अपराधियों ने गेट को तोड़ दिया। गर्दन पकड़कर धमकाया और बेटी को मारने लगे। इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के दौरान अपराधियों ने तुफैल के नाती को बंधक बना रखा था। उन्होंने तुफैल की पत्नी और बेटी से गहने उतरवा लिए। तुफैल के पास 1500 नकद थ...