बहराइच, जून 28 -- बाढ़ को देखते हुए जीरो से 28 किमी तक रिसाव रोकने को उठे कदम तटबंध में सैकड़ों जगह बने हैं रेन कट व रैट होल, जो बनेंगे चुनौती शिवपुर, संवाददाता। बेलहा-बहरौली तटबंध में जीरो से 28 किमी तक सैकड़ों जगहों पर रेन कट व रैट होल हो गए हैं, जो बाढ़ के दिनों में परेशानी का सबब बन सकते थे। बाढ़ से पहले सिंचाई विभाग ने तटबंध की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है। कट वाले स्थानों पर बालू से भरी बोरियां डाल कर तटबंध को मजबूत किया जा रहा है। सरयू ड्रेनेज खंड प्रथम बहराइच की तरफ से शिवपुर ब्लॉक के बेलहा-बहरौली तटबंध के जीरो किलोमीटर बंजरिया से 28 किलोमीटर महसी ब्लॉक के हिंदूसिंह पुरवा तक सैकड़ों जगहों पर रेन कट व रैट होल हैं। इसके अलावा कई जगहों पर वन्य जीवों ने मांद बना रखी है। इससे बांध कमजोर हो गया है। बारिश के दिनों में भयंकर बाढ़ आती ...