बांका, मई 6 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव सोमवार की शाम विधानसभा क्षेत्र के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत कैथा पंचायत के जगतपुर इटहरी गांव पहुंचे। जहां 5 दिन पूर्व आंधी बारिश के बीच पशुपालक वुगो यादव की हुई मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मृतक के पुत्र एवं परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। यहां मालूम हो कि मृतक मवेशी को चराने गांव के समीप बहियार गए थे। जहां आंधी बारिश आता देख वह मवेशी को लेकर वापस घर आ रहे थे। इसी बीच हुई वज्रपात के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। विधायक ने परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में सभी को सांत्वना देते हुए हर तरह का सहयोग करने का भरोसा दिया। इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, पूर्व उप प्रमुख बिंदेश्वरी यादव, लखनलाल देव, ...