बांका, जून 17 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि बेलहर विधान सभा क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। जिसमें कुल 80 करोड़ रुपए की लागत से 22 जगहों पर कुल 50 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। जिसमें अधिकतर छोटे छोटे गांव टोलों से लेकर बड़े गावों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली छोटी छोटी सड़कें होंगी। इनमें कई ऐसी जगहें होंगी जहां आजादी के बाद पहली बार सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इनमें प्राथमिकता के तौर पर बेलहर प्रखंड क्षेत्र में 13, फुल्लीडूमर प्रखंड क्षेत्र में 4 और चांदन प्रखंड क्षेत्र में 5 जगहों पर सड़क निर्माण होगा। पूरी योजना की जानकारी देते हुए जदयू के जिला महासचिव गोपाल कृष्ण गोयल ने बताया की ये सारी योजनाएं स्थानीय विधायक मनोज यादव के अथक प्रयास से धरातल पर उतारने का कार्य संभव हो पाया है। गोपाल कृष्ण ...