बांका, फरवरी 18 -- बांका, एक संवाददाता। बेलहर विधायक मनोज यादव ने सोमवार को सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बेलहर विधानसभा में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बेलहर विधानसभा क्षेत्र में अनुरक्षण नीति के तहत 140 सड़कें, अवशेष योजना के तहत 42 सड़कें और तीन पुलों को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। इन सभी योजनाओं के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और एक माह के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा के तीनों प्रखंडों में होंगे सड़क और पुल निर्माण। जिसमें बेलहर प्रखंड में अनुरक्षण नीति के तहत 40 सड़कें और अवशेष योजना के तहत 20 नई सड़कें बनाई जाएंगी। चांदन प्रखंड में अनुरक्षण नीति के तहत 60 सड़कें और अवशेष योजना से 18 नई सड़कें स्वीकृत की गई हैं। फुल...