संतकबीरनगर, फरवरी 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में दुर्गजोत रुधौली मार्ग पर अमरडोभा के पास मंगलवार की भोर में दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में घुटने पर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से 2.52 लाख रुपए कैश बरामद हुए। साथ में एक पिस्टल, एक कट्टा व एक बाइक भी बरामद हुई है। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों बदमाश सिद्धार्थनगर जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार दुर्गजोत रुधौली मार्ग पर अमरडोभा के पास दो बदमाशों के बारे में सूचना मिली। इस पर लगभग साढ़े पांच बजे भोर में पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। एक बदम...