बांका, नवम्बर 28 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के नव-निर्वाचित विधायक मनोज यादव की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में आज गुरुवार को चांदन एवं भैरोगंज बाजार स्थित जदयू पार्टी कार्यालय में भव्य आभार सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती ने की। विधायक कार्यालय पहुंचते ही एनडीए के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। परिसर कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा रहा और पूरे माहौल में उत्साह एवं उमंग साफ झलक रहा था। अपने संबोधन में विधायक ने बेलहर की जनता और एनडीए परिवार के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों पर जनता ने विश्वास जताया है। इस भरोसे को मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। बेलहर की जनता ने जा...