गाजीपुर, अगस्त 1 -- जखनिया। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेलहरा में 2021 से 2025 तक ग्राम प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों की जांच के लिए खण्ड विकास अधिकारी जखनिया भीमराव प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम ग्राम पंचायत में पहुंची। यह जांच आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर की गई। जांच में शामिल अधिकारियों ने ग्रामीणों से जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि 5 बिंदुओं पर शिकायत की गई थी जिसकी जांच के लिए ग्राम सभा बेलहरा में पहुंच कर निरीक्षण किया गया है। ग्राम प्रधान शिव देवी के मुताबिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...