बांका, मार्च 7 -- बेलहर(बांका)। श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने गुरुवार को साहबगंज और बेलहर बाजार में दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। धावा दल ने साहबगंज बाजार स्थित सतीश मिस्त्री गैरेज से एक बाल श्रमिक और बेलहर बाजार स्थित दुकान से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराने के बाद जिला मुख्यालय बांका ले गए। दल में बेलहर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज प्रभाकर, धोरैया के विभाष कुमार, अमरपुर के राहुल कुमार, कटोरिया की श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ऋचा कुमारी और चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर मुहम्मद बुरहान कौशर शामिल थे। बेलहर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गैरेज मालिक और बेलहर के दुकान के मालिक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...