जहानाबाद, सितम्बर 19 -- दो थानों के सीमांकन में घण्टों फंसा रहा शव शव की नहीं हो सकी है पहचान मेहन्दिया, एक संवाददाता। कलेर थाना क्षेत्र के बेलसार स्थित मुख्य सोन नहर के लख के समीप से एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गया। संवाद प्रेषण तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बेलसार लख के पास एक व्यक्ति का शव को लोगों ने उपलाते हुए देखा। इसके बाद इसकी सूचना कलेर थानाध्यक्ष को दी। सूचना पाकर कलेर थाना उक्त लाश को निकाल कर थाना लाया एवं पहचान के लिए थाना में रखा। जब कोई पहचान के लिए नहीं आया तो उक्त व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थाना ध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि आम लोगों की सूचना के बाद बेलसार स्थित मुख्य सोन नहर...