गंगापार, अक्टूबर 12 -- कौंधियारा ब्लॉक के बेलसारा ग्राम सभा का अमृत सरोवर तालाब, जो केवल 3 वर्ष पूर्व ही निर्माण हुआ था, अब जर्जर अवस्था में है। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के लिए स्वीकृत लाखों रुपये का दुरुपयोग हुआ और जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। वे सरकार से त्वरित सुधार की मांग कर रहे हैं। बेलसारा के तालाब को उत्तर प्रदेश सरकार ने अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित करने के लिए लाखों रुपये आवंटित किए थे। योजना का उद्देश्य तालाब को सुंदर बनाना, सामुदायिक उपयोग बढ़ाना और राष्ट्रीय ध्वज फहराना था। हालांकि, अब तालाब जर्जर अवस्था में है और योजना की वास्तविक सफलता सवालों के घेरे में है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब की देखरेख करने वाले अधिकारी लापरवाह हैं और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि ज...