हाजीपुर, सितम्बर 21 -- पटेढ़ी बेलसर । संवाद सूत्र बेलसर पुलिस ने तीन माह पहले मिश्रौलिया गांव में धार्मिक उन्माद फैलाने एवं घर पर फायरिंग करने के मामले में नामजद चार अभियुक्तों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के किसुनपुर बलौर कबाड़ी टोला गांव से पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अभियुक्त मो. अरमान, मो.अरवाज, मो.इरफान एवं मो. फिरदोस को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर आर्म्स एक्ट सहित बीएनएस की कई गम्भीर धराएं लगी हैं। मालूम हो कि 3 जून को मिश्रौलिया गांव स्थित जगदम्बा स्थान पर 9 दिवसीय हनुमंत महायज्ञ चल रहा था। इसी दौरान दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से यज्ञस्थल पर पहुंचकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किया था। विरोध यज्ञ कमिटी के लोगों एवं ग्रामीणों ने किया। विरोध होता देख युवक मौके...