हाजीपुर, जनवरी 19 -- पटेढ़ी बेलसर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सोरहत्था के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने निजी फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से 17 हजार रूपये से अधिक की राशि लूट कर ली। घटना सोमवार की शाम की बतायी जा रही है। अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि बेलवर गांव से एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी समूह लोन की राशि की वसूली कर बेलसर की ओर अपनी बाइक से आ रहा था। इसी दौरान ट्रेनिंग कॉलेज के मुख्य गेट के पास विपरीत दिशा से आ रहे अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर बाइक को रोक दिया तथा वसूली की राशि करीब 17 हजार रूपये लूट लिया। सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामलें की जांच कर रही है। अपर थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बत...