मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- गोरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ी भाई खां गांव में कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी कर नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गांव के ही तारकेश्वर साह अपने घर पर ही नकली खाद एवं बीज बनाने का मशीन रखे हुए था। मौके से अलग-अलग कंपनी के नाम से अर्धनिर्मित नकली खाद, पंचिंग मशीन बरामद की गई। इस कार्रवाई में अवैध खाद व्यापारी के गोदाम में इफको कंपनी की सैकड़ों बोरी खाद, नकली डीएपी, इफको यूरिया, रासायनिक खाद, समेत अन्य कंपनियों के उर्वरक की खाली और भरी हुई बोरियां बरामद की गई हैं। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि जो भी उर्वरक मिला है, सब नकली है। आरोपी केमिकल मिलावट कर खाद बनाकर बाजार में भेजा करता था। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी सस्ते मूल्य का उर्वरक लाकर उसमें कुछ केमि...