हाजीपुर, सितम्बर 22 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र बेलसर चौक के झुनी चौक स्थित एक दुकान में घुसकर 30 हजार नगद एवं दुकानदार से मारपीट कर उसके गले से सोने की चेन छीन लेने का मामला सामने आया है। घटना बीते बुधवार की बतायी गयी है। झुनी चौक निवासी दुकानदार जेसस कुमार,पिता योगेंद्र प्रसाद साह ने इस संबंध में थाने में तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। दुकानदार के लिखित शिकायत पर थाना क्षेत्र के रामपुर अनिरुद्ध गांव निवासी विश्वजीत कुमार, हिमांशू कुमार, आदित्य उर्फ गोलू कुमार एवं 2 से 3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की गयी है। लिखित शिकायत में कहा गया है कि उक्त सभी ने समान का पैसा मांगने पर बंदूक तान दिये तथा मारपीट की। दुकान में घुसकर लॉकर से 30 हजार रुपये नगद व गले से सोने का चैन छीनकर ले गये। जाते समय उनलोगों ने जान से मारने की धमकी दी। थान...