हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. बेलसर थाना क्षेत्र के मौना महिमा गांव में दबंगों ने एक दलित महिला के साथ मारपीट एवं छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची महिला के पति के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की। पीड़ित महिला ने इस संबंध में शनिवार को बेलसर थाने में एक लिखित शिकायत की है। दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया है कि गोरौल थाने के इनायतनगर निवासी योगेंद्र राय के पुत्र विनय कुमार यादव उसके साले रितेश कुमार एवं उपेंद्र कुमार यादव लाठी डंडे, पारंपरिक हथियार, लोहे के रॉड लिए उसके घर पर चढ़कर पति का नाम लेकर गाली गलौज करने लगे। जब उसका उसने विरोध किया तो उन लोगों ने मिलकर उनके साथ जोर जबदस्ती शुरू कर दी। पति जब बचाव करने पहुंचे तो मारपीट की गई। इस दौरान उनका सिर फट गया। वहीं पीड़ित...