हाजीपुर, मई 27 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. बेलसर थाना क्षेत्र के मुजिया के पहले सोमवार की रात अज्ञात दो अपराधियों ने एक बाइक सवार की बाइक, मोबाइल एवं कैश लूट लिया। इस दौरान वे लोग हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना सोमवार साढ़े 10 बजे के आसपास की है। पीड़ित बाइक सवार मुकेश प्रसाद मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रजरामपुर गांव का रहने वाला है। पीड़ित ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री का काम करता है। अपना टेंट मुजिया गांव में लगा रखा था। बिजली खराब हो जाने के कारण वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकला। इसी बीच मुजिया पुल के पहले एक बाइक पर सवार दो लोगों पीछा कर बाइक रोकवा दी। उन्होंने हथियार लहराते हुए मुझे रोकने का इशारा किया। गाड़ी रोकते ही दोनों हथियार का भय दिखाकर बाइक की चाभी, मोबाइल एवं पर्स में रखा 8 हजार नगद छीन ली। इस दौरान दोनों फाय...