हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा रविवार को कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों ने रविवार को थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार, साईन, बीबीपुर चौक, मौना चौक, नगवां, जारंग, मझौली आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला। चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त एवं सड़क मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान शराब तस्करी की आशंका को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वाहनों की डिक्की के साथ-साथ उनके कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस आदि की भी जांच की जा रही हैं। एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव के दौरान मौन...