गंगापार, सितम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव में शुक्रवार की देर रात साइकिल चोरी की घटना सामने आई। पीड़ित उमाकांत द्विवेदी पुत्र शिव नरेश द्विवेदी ने शनिवार को कौंधियारा थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर पूरी जानकारी दी। प्रार्थी ने बताया कि वह रात अपने घर में सो रहा था, इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के बाहर खड़ी साइकिल चोरी कर ली। सुबह सीसीटीवी फुटेज देखने पर चोरी की वारदात कैद पाई गई। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही साइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...