बगहा, नवम्बर 10 -- जमुनिया। ए सं गौनाहा प्रखंड के बेलसण्डी चौक पर शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने पंचायत के सरपंच अमरजीत राम की किराना दुकान में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रात लगभग 11 बजे के बाद चोरों ने दुकान की टाट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कोल्डड्रिंक, पेट्रोल, सर्फ़, साबुन समेत कई तरह के किराना सामान के साथ नगद राशि भी चुरा ली।दुकान मालिक ने बताया कि इससे पूर्व भी दशहरा के समय उनकी दुकान से लगभग 65 हजार रुपये की चोरी हुई थी, जिसकी सूचना गौनाहा थाना को दी गई थी। उन्होंने कहा कि लगातार चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है। उधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और शीघ्र ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...