सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- सीतामढ़ी। बेलसंड व्यापार मंडल अध्यक्ष मो. मिराज सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है। इनका इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। युवा समाजसेवी मो. तबरेज ने बताया कि चंदौली निवासी मो. मेराज स्कुटी से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। मीनापुर थाना रोड में हरखा गांव के निकट एक बाइक से आमने सामने टक्कर हो गया। मीनापुर पुलिस के सहायता से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही चंदौली मुखिया को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि मनिष कुमार व अन्य ग्रामीण पहुंचे। हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...