मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीतामढ़ी के बेलसंड के विधायक अमित कुमार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपित राहुल कुमार की जमानत अर्जी पर बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अहियापुर थाना की पुलिस से केस डायरी व आरोपित के आपराधिक रिकार्ड की मांग की है। विधायक के निजी सचिव सौरभ कुमार ने 27 नवंबर को अहियापुर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए अहियापुर पुलिस ने आरोत राहुल को सदर थाना के श्रमजीवी नगर के गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...