सीतामढ़ी, दिसम्बर 14 -- सीतामढ़ी। जिले के बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रणधीर कुमार, वार्ड पार्षद रामनारायण, नवीन कुमार, बलदेव राय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहन कर शिलान्यास किया। मुख्य पार्षद कुमार ने बताया कि यह भवन करीब 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगा। जो वार्डवासियों और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए वरदान साबित होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक भवन विवाह, सामूहिक भोज, जन्मदिन समारोह तथा अन्य छोटे-मोटे सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आदर्श होगा। इससे ग्रामीणों को महंगे होटलों या बाहरी स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिससे उनका आर्थिक बोझ कम होगा। भवन में पूर्ण विद्युतीकरण, आधुनिक शौचालय ब्लॉक, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पार्किंग...