सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- सीतामढ़ी। पल्स पोलियो अभियान के समापन के दिन अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड में समीक्षात्मक बैठक की गई। अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार ने की। जिसमें अभियान के कार्यो की समीक्षा किया गया। पांच दिन के अभियान में क्षेत्र के 22 हजार 337 घरों में 17 हजार 343 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। अभियान के दौरान 49 टीम व 15 पर्यवेक्षक लगे हुए थे। समीक्षात्मक बैठक में नोडल पदाधिकारी डॉ. सुजीत प्रसाद राय, अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार, बीएचएम कमर अंजुम, बीसीएम प्रभात रंजन, डब्लूएचओ मोनिटर प्रभात कुमार, पर्यवेक्षक मो. वाजूल हक, रविशंकर कुमार, राजेश कुमार, उमेश सिंह, राघवेंद्र कुमार कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...