सीतामढ़ी, मई 26 -- सीतामढ़ी। साहित्यकार व प्रकृति प्रेमी डॉ. लोकेश कुमार शरण की कैमरा लूट कांड में बेलसंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर लूट का उद्भेदन कर कैमरा बरामद कर लिया है। इसको लेकर सोमवार को बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। बताया कि 23 मई की दोपहर में क्षेत्र के भंडारी टोले शिवनगर निवासी साहित्यकार व प्रकृति प्रेमी छायाकार डॉ. लोकेश कुमार शरण का अज्ञात अपराधियों ने मांची गांव स्थित तालाब के निकट पक्षियों की फोटोग्राफी कर रहे थे। इसी समय एक बाइक से आए दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उनका कैमरा छीन कर फरार हो गए। दोनों अपराधी की उम्र करीब 25 वर्ष रही होगी। इसमें एक व्यक्ति केसरिया रंग का पगड़ी बांधे हुआ था। उसने लोकेश शरण को पिस्टल सटाकर उनका कैमरा छीन लिया। इस घटना क...