सीतामढ़ी, अक्टूबर 1 -- सीतामढ़ी। बेलसंड क्षेत्र में बागमती नदी के चंदौली घाट पर भैंस को स्नान कराने गए एक किशोर पानी में डूब गया। नदी में डूबे किशोर की एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है। लेकिन लापता किशोर का अभी नहीं मिला है। लापता किशोर की पहचान चंदौली निवासी किशोरी पासवान का करीब 27 वर्षीय पुत्र सावन कुमार बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार सावन भैंस को स्नान कराने के लिए बागमती नदी में कंसार सूलिश गेट के निकट गया था। भैंस को स्नान कराने के दौरान वह फिसल कर गहरे पानी में चला गया। कुछ लोगों के हल्ला करने पर लोग नदी में बचाने के लिए पानी में घुसे। लेकिन सावन का पता नहीं चल पाया। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर सावन की खेजबीन में जुट गए। लेकिन अथक प्रयास करने के बावजूद अभी तक सावन का शव नहीं मिला है। एसडीआ...