सीतामढ़ी, मार्च 21 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में प्रसूता की मौत गुरुवार की रात को हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। हंगामा शुरू होते ही क्लीनिक के स्टॉफ फरार हो गए। सूचना पर नगर थानेदार विनय प्रताप सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को शांत कराया। आवेदन मिलने पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद परिजन शांत हुए। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव क्लीनिक में ही था। मृतका की पहचान बेलसंड थाना के भटौलिया गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी की पत्नी हसबून खातून के रूप में की गयी। मृतका की सास नजमा खातून ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार की सुबह में उसे सदर अस्पताल के लिए लेकर आए थे। लेकिन आशा ने सदर अस्पताल में इलाज में देरी की बात कहकर निजी क्लीनिक में भर्ती करा दिया। शाम...