सीतामढ़ी, अप्रैल 26 -- सीतामढ़ी। नगर पंचायत बेलसंड की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। स्वच्छता जागरूकता रैली में शामिल मुख्य पार्षद रणधीर कुमार, एसडीओ ललित राही, एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ भगवान झा, सीओ अशोक कुमार रैली नगर पंचायत कार्यालय से निकली। जगरूकता रैली में शामिल लोगों ने श्रम दान करते हुए प्रखंड कार्यालय चौक, अस्पताल चौक, रज्ट्रिरी चौक होते हुए कदम चौक, नदी घाट होते हुए पुण: कार्यालय परिसर में आकर सपंन्न हुआ। स्वच्छ बेलसंड-स्वस्थ्य बेलसंड, स्वच्छ बेलसंड-सुंदर बेलसंड, हमारी सेवा आपका सहयोग, ना गंदगी करेंगे ना करने देंगे, नदी स्वच्छ तो पर्यावरण स्वच्छ आदि नारे लगा कर लोगों को जागरूकता संदेश दिया। साथ ही जगारूक रहने के लिए पम्पलेट वितरण किया। मुख्य पार्षद ने बताया कि स्वच...