सीतामढ़ी, अक्टूबर 29 -- बेलसंड। उदयागामी सूर्य के अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार को संपन्न हुआ। क्षेत्र के बागमती नदी, मनुषमरा नदी व पवित्र सरोवरों में व्रतियों ने छठी माता की पूजा अर्चना किया। पूजा में व्रतियों ने साठी के चावल के आटा का कसार, ठेकुआ, केला, ईख, फल फूल, पान आदि बांस व पीतल के सूप में रखकर अर्घ्य दिया गया। छठव्रतियों ने तीन दिन से उपवास के बाद नदी घाट से लौटने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। छठ घाट पर रही सुरक्षा व्यवस्था : बेलसंड। छठ पर्व को लेकर अनुमंडल प्रशासन चौकस रही। क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये गये थे। साथ ही विधि व्यवस्था को सुचारू रखने व किसी अनहोनी के मद्देनजर सादी ड्रेस में भी पुलिस बल व पदाधिकारी लगाये गये थे। क्षेत्र के मनुषमरा नदी ...