सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- सीतामढ़ी। नगर पंचायत बेलसंड में कदम चौक से लेकर कोठी चौक के बीच अवैध तरीके से बस पड़ाव की वसूली की जा रही है। जिसको लेकर नगर पंचायत बेलसंड के वार्ड तीन निवासी शंकर राय ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेलसंड को आवेदन देकर अवैध वसूली रोकने की मांग की है। शंकर राय द्वारा दी गई आवेदन में कहा गया है कि कदम चौक बेलसंड से लेकर कोठी चौक के बीच प्राइवेट पर्ची छपवाकर गलत तरीके से मनमानी करते हुए अवैध रूप से वाहनों से वसूली की जा रही है। जिसमें नगर पंचायत कर्मी से भी साठ गांठ होने का आरोप लगाया है। अपने स्तर से जांच कर इसे अविलंब रोकने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...