सीतामढ़ी, अगस्त 8 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। बारिश के कारण बेलसंड-मीनापुर सड़क में बने रेनकट की मरम्मत संवेदक की ओर से कराया गया है। इससे दुर्घटना की आशंका समाप्त हो गई है। उल्लेखनीय है कि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान में 06 अगस्त के अंक में पेज 2 पर सड़क में बने रेनकट से हादसे का मंडरा रहा खतरा शीर्षक से खबर छपी थी। इसके बाद पथ निर्माण विभाग ने संज्ञान लिया। विभाग की पहल पर संवेदक ने सड़क में बने रेनकट की मरम्मत करा दी। मरम्मत के पहले सड़क पर आनेजाने वाले राहगीरों को हादसे का भय सता रहा था। लोग परेशान थे। राहगीर रमेश साह, किशोर दास, मो. अब्बास ने बताया कि रेनकट होने से सड़क से गुजरने पर भय लगता था। मरम्मत होने से रात के समय भी सुरक्षित यात्रा हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...