सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- सीतामढ़ी। बिहार सरकार के सख्त निर्देश के बाबजूद भी बेलसंड प्रखंड क्षेत्र के पैक्सों द्वारा धान की खरीददारी नहीं की जा रही है। जिस कारण प्रखंड के किसानों द्वारा कम कीमत पर औने पौने दाम पर खुले बाजारों में धान बेचना पड़ रहा है। जिला सहकारिता पदाधिकारी हरिशंकर कुमार के अनुसार बिहार सरकार द्वारा पैक्सों के माध्यम से उत्तम किस्म के धान की कीमत 2389 रुपये प्रति क्विंटल तथा बी ग्रेड धान की कीमत 2369 रुपये प्रति क्विंटल तय की गयी है। पैक्सों में उन्ही किसानों का धान खरीददारी करने का प्रावधान है। जिन किसानों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर धान बेचने के लिए आनलाइन आवेदन कराया गया है। जानकारी के अभाव में अधिकांशत: किसानों द्वारा धान बेचने के लिए आनलाइन आवेदन नहीं किया जा सका है। जिस कारण किसानों को खुले बाजारों में बिचौलियों के ह...