सीतामढ़ी, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी, हिप्र। सदर थाना के भिखनपुरा में लॉ की छात्रा तुलसी कुमारी (23 वर्ष) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव सोमवार की दोपहर किराए के मकान में पर्दे के डंडे से लटका मिला। मकान मालिक और अन्य किरायेदार ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। फिर पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के पताही गांव की रहने वाली थी। सूचना पर सदर थानेदार अस्मित कुमार और अपर थानेदार राजीव कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच के बाद मकान मालिक और अन्य किरायेदारों से पूछताछ की। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। जांच और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता इंदल मंडल ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ...