सीतामढ़ी, नवम्बर 29 -- सीतामढ़ी। अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में शुक्रवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का भव्य शुभारंभ नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रणधीर कुमार व उपाधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार ने फीता काटकर किया गया। यह अभियान 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें प्रदेश और जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पुरुष नसबंदी और बंध्याकरण कार्यक्रमों को सफल बनाने का उद्देश्य रखा गया है। पखवाड़े के शुभारंभ समारोह में चिकित्सा पदाधिकारी आलोक कुमार झा, डॉ. सुधांशु अग्रव, डॉ. निशा कुमारी सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार, बीसीएम प्रभात रंजन कुमार, राघवेंद्र कुमार झा, अनुज कुमार झा, अनन्त कुमार साथ ही सभी जीएनएम, एएनएम आदि उपस्थित थे। इस पखवाड़े के तहत अनुमंडल स्तर पर बेलसंड में दस पुरुष नसबंदी और 140 बंध्याकरण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं समस्त जिले में दो...