बगहा, मार्च 6 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। बेलवा-साठी नहर पर अतिक्रमण कर घर बनाने या गुमटी रखकर दुकान चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की पहल शुरू हो गई है। मामले में त्रिवेणी नहर के एसडीओ अभिनव आनंद ने बताया कि साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा गांव निवासी मो. इम्तेयाज मियां, मोबारक मियां उर्फ मुन्ना मियां, मो. एजाज मियां सहित बेलवा साठी नहर के पर अतिक्रमण किये बैठे एक सौ से अधिक अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस बीते तीन मार्च को भेजा गया है। सीओ को भी पत्र लिखकर नहर के से अतिक्रमण हटाने की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया गया है। मामले में राय बरवा गांव निवासी कफरूल मियां ने एसडीओ को आवेदन देकर नहर से अमिक्रमण हटाने का अनुरोध किया था। एसडीओ श्री आनंद ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के अंदर त्रिवेणी नहर अवर प्रमंडल कार्य...