कटिहार, दिसम्बर 24 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बेलवा सरस्वती मन्दिर परिसर में मंदिर का चौमुखी विकास के लिए मंदिर परिसर में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बेलवा सरस्वती मंदिर के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने किया। जिसमें मंदिर के विकास हेतु विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की गई । बैठक में मंदिर कमेटी के सचिव एवं सदस्य तथा जनप्रतिनिधि एवं गांव के लोग उपस्थित रहे। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने कहा कि मंदिर परिसर में सोलर स्ट्रीट लाइट,पोखर जीर्णोद्धार, मुख्य सड़क से मंदिर परिसर एवं मंदिर पहुंच पथ का निर्माण, छठ घाट निर्माण, मंदिर का चार दीवारी, विश्रामालय आदि कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से प्...