लखीमपुरखीरी, मई 10 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। महेशपुर वन रेंज के गांव बेलबा में बाघ ने दूसरे दिन भी एक बछड़े को निवाला बना दिया। एक दिन पहले गाय को निवाला बनाया था। बाघ की मौजूदगी से खेती किसानी का काम ठप हो गया है। लोग खेतों पर जाने से डर रहे हैं। थाना हैदराबाद और वन रेंज महेशपुर के गांव बेलबा में हर रोज बाघ देखा जा रहा है। पिछले दो दिनों में बाघ दो मवेशियों को मार चुका है। ग्रामीण बताते हैं कि बाघ ने गांव के पास झाड़ियों में हो अपना ठिकाना बना रखा है। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई, पर वन विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। गांव के पास बाघ होने से लोग सुरक्षित नहीं हैं। वह खेत पर काम कैसे करें। खेत पर जाना हो जान जोखिम में डालना है। इन दिनों गन्ना सिंचाई, गुडाई, टॉप ड्रेसिंग का काम चल रहा है अगर यह काम समय पर न हुआ तो फसल की पै...