सीतामढ़ी, अप्रैल 14 -- शिवहर। बागमती बुढ़ी गंडक नदी जोड़ो परियोजना के तहत बेलवा - मीनापुर लिंक चैनल के नर्मिाण की गति धीमी पड़ गई है। जिस रफ्तार से नर्मिाण कार्य चल रहा है उसे नर्धिारित समय सीमा के अंदर पूरा होना संभव नहीं लग रहा है। 68. 80 किलोमीटर की लंबाई में लिंक चैनल नर्मिाण होना है। जिसमें से अभी तक करीब 40 किलोमीटर ही बागमती नदी की पुरानी धारा की खुदाई का कार्य पूरा हो सका है। जबकि विभाग द्वारा यह कार्य 6 जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य नर्धिारित किया गया है। ऐसे में ऐसे में अगले 6 जून तक करीब 29 किलोमीटर लिंक चैनल का नर्मिाण होना संभव नहीं लग रहा है। इस बार बरसात से पहले लिंक चैनल का नर्मिाण पूरा नहीं होने पर फिर बरसात में बागमती तटबंध पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ाने एवं तटबंध पर खतरा की संभावना बनी रहेगी। जल संसाधन विभाग के शिवहर ...