किशनगंज, सितम्बर 10 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि सदर पीएचसी बेलवा में मंगलवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आफताब आलम ने किया। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का साधन नहीं है, बल्कि एक ऐसा माध्यम है जो परिवार को स्वस्थ, सुरक्षित और खुशहाल जीवन की ओर ले जाता है। वर्तमान समय में परिवार नियोजन सिर्फ एक स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि समाज की प्रगति और विकास का आधार है। जब परिवार छोटा और संतुलित होता है, तब बच्चों की शिक्षा, पोषण और देखभाल बेहतर तरीके से संभव हो पाती है। मातृ-शिशु मृत्यु दर घटाने और आर्थिक स्थिरता लाने में परिवार नियोजन अहम भूमिका निभाता है। इस मौके पर परिवार नियोजन के अस्थायी किट का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...