किशनगंज, अक्टूबर 9 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि टीबी मरीजों की जांच एवं पहचान के लिए किशनगंजन सदर पीएचसी में ट्रूनेट मशीन लगाया गया। अब स्थानीय मरीजों को टीबी जांच के लिए सदर अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। अब बेलवा में ही टीबी जांच की सुविधा चालू हो गई। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल टीबी मुक्त अभियान में और गति आएगी। बेलवा में ट्रूनेट मशीन लगने से अब जिले के सभी पीएचसी सीएचसी में ट्रूनेट मशीन की सुविधा हो गई। सीडीओ डॉ. मंजर आलम ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य 2025 के अन्य तक तय किया गया है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है, क्योंकि टीबी एक ऐसी संक्रामक बीमारी है जो समय पर जांच और उपचार से पूरी तरह ठीक हो सकती है। लेकिन देर से पहचान और उपचार में रुकावटें इस रोग को गंभीर बना देती है। इसी कड़ी में अब किशनगंज जिला स्वास्थ्य विभ...