किशनगंज, दिसम्बर 11 -- किशनगंज। सदर पीएससी बेलवा में लेबर रूम में कार्यरत एएनएम द्वारा प्रसूता के परिजन से अवैध उगाही का वायरल वीडियो डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। डीएम विशाल राज के निर्देश पर गठित टीम में शामिमल जिला परिवहन पदाधिकारी श्वेतम दीक्षित एवं स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम डॉ. मुनाजिम ने बुधवार को जांच करने के लिए बेलवा पीएससी पहुंचे। जहां टीम में शामिल अधिकारियों ने एएनएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आफताब आलम एवं पीएचसी में अन्य कर्मियों से पूछताछ की। गौरतलब हो कि सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवा के लेबर रूम में कार्यरत एएनएम द्वारा प्रसव के एवज में प्रसूता के परिजनों से अवैध उगाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...