महाराजगंज, नवम्बर 7 -- गड़ौरा, हिन्दुस्तान संवाद। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारत-नेपाल सीमा स्थित बेलवा घाट के पवित्र संगम तट पर अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 148वीं नारायणी गंडकी महाआरती का आयोजन किया गया। आरती के दौरान भक्ति, सांस्कृतिक परंपरा और सेवा की अनूठी झलक देखने को मिली। घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण हर हर गंगे और जय नारायणी के जयघोष से गूंज उठा। अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, एमडी संगीत आनंद, एचेल थारू, फाइटर जयदेव कुमार, डॉ. नंद महतो और स्वास्थ्यकर्मी कुमारी संगीता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। एचेल थारू ने कहा कि ताम्रभद्र, सोनभद्र और नारायणी नदियों का यह संगम क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा ...