लातेहार, फरवरी 19 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सोहर पंचायत के बेलवार गांव जंगल के बीच बसा हुआ है। जहां ग्रामीणों को बेलवार नदी को तीन बार पार महुआडांड़ मुख्यालय आते जाते है। गांव जल जीवन मिशन और ग्रामीण पेयजल विभाग द्वारा सात जलमीनार लगाया गया है। जो बिना देखरेख और घटिया निर्माण के कारण खराब पड़े हुए है। बार बार पंचायत के मुखिया व संवेदक इसकी जानकारी देने के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं किया जा सका। गांव में एक भी चापाकल बोरिंग सही नहीं है। मजबूर होकर ग्रामीण बेलवार नदी में चुआड़ी खोदकर पानी लेने को विवश है। नदी में बने चुआड़ी से पानी पीने से अक्सर बीमार होने का खतरा बना रहता है। इस गांव में लगभग सौ घर में लगभग चार सौ आबादी की जनसंख्या है। सभी ग्रामीण ने प्रशासनिक अधिकारी से जलमीनार की जांच कर कार्रवाई करते हुए पीने की पानी की व्यवस्थ...