पलामू, फरवरी 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के बेलवाटिका मोहल्ले में सोमवार को माता शबरी जयंती सह भुईयां परिवार मिलन समारोह-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेदिनीनगर की पूर्व महापौर अरुणा शंकर विशेष रूप से शामिल होकर समाज को प्रोत्साहित किया। साथ ही माता शबरी की तपस्या और त्याग का जिक्र करते हुए उनसे समग्र समाज को प्रेरित होने का आह्वान किया। पूर्व मेयर ने कहा कि माता शबरी भील समाज की राजकुमारी थी। उनका वास्तविक नाम श्रमना था। वे भगवान राम की परम भक्त थी औरसालों तक भगवान राम की प्रतीक्षा की थी l माता शबरी को पशु पक्षियों से बहुत लगाव था l माता शबरी अविवाहित रहकर ऋषि मतंग की शिष्य बन गई थीl माता शबरी ने भगवान राम को जूठे बेर खिलाए थे l वर्तमान शबरी धाम देश के दक्षिण पश्चिम गुजरात के डांग जिले के आहवा से 33 किलोमीटर और सापुतारा से लग...