पलामू, अक्टूबर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के बेलवाटिका छठ घाट की स्थिति भी बरसात के बाद बिल्कुल खराब है। छठ घाट पूजा के लिए वर्तमान में यह घाट न तो सुरक्षित है और न ही साफ। घाट के स्थलों पर शराब की बोतले सहित कचरों का अंबार लगा हुआ है। नियमित बारिश होने से घाट के करीब ही डूबने भर पानी मौजूद है। इसके कारण आवश्यक व्यवस्था नहीं किए जाने पर श्रद्धालुओं और उनके परिजनों को प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। घाट के पास से नीचे ढलान की ओर जाते ही मुहाने पर कचरा पसरा हुआ है जिसकी न तो कभी सफाई होती है और न ही इस ओर निगम सहित आसपास के लोग ध्यान देते है। बेलवाटिका में दो जगहों पर छठ पूजा के लिए श्रद्धालु एकत्र होते है। दोनों जगह मिलाकर करीब 5 हजार लोग छठ घाट पहुंचते है। स्वच्छता सहित बड़ी भीड़ के लिए बुनिया...